अपराधकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुड़गाँवचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादमहेंद्रगढ़राज्यसिरसास्वास्थ्यहरियाणाहिसार

अभय चौटाला ने खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा हरियाणा के हितों की अनदेखी करने वालों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अभय चौटाला ने खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा हरियाणा के हितों की अनदेखी करने वालों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज विपक्ष सबकुछ देखने- जानने और समझने के बावजूद पता नहीं किस भय और डर के कारण बोल नहीं पा रहा। लेकिन इनेलो पार्टी इन बातों को अपने घोषणा पत्र में परम अग्रता पर स्थान देगा। हम अपनी बात के धनी हैं जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। चंडीगढ़ हरियाणा का है। हाईकोर्ट विधानसभा सभी में हरियाणा का हक है। लेकिन मौजूदा हरियाणा सरकार बेशक उम्मीद से ज्यादा कमजोर है, लेकिन हरियाणा की जनता कतई कमजोर नहीं है। जो-जो भी हरियाणा के हितों की अनदेखी करने की जुर्रत करेगा, उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!