पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न, NSUI के जितेंद्र सिंह प्रधान तथा इनसो के दीपक गोयत सेक्रेटरी पद पर जीते*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न, NSUI के जितेंद्र सिंह प्रधान तथा इनसो के दीपक गोयत सेक्रेटरी पद पर जीते*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) समेत शहर के 10 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की वोटों की गिनती खत्म हो गई है। PU प्रधान पद पर NSUI के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को जीत मिली है। इसके साथ जरनल सेक्रेटरी पद पर INSO उम्मीदवार दीपक गोयत ने जीत हासिल की है। वहीं उपप्रधान पद पर SATH की रनमीत जोत कौर को जीत मिली है।
वोटिंग के बाद DGP प्रवीन रंजन और SSP कंवरदीप कौर काउंटिंग सेंटर का जायजा लेने पहुंचे थे। यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने उन्हें सुरक्षा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी में जगह-जगह पर पुलिस ने नाकेबंदी की। यूनिवर्सिटी के करीब 15693 छात्रों ने मतदान में हिस्सा लिया। 10 कॉलेज में करीब 43705 मतदाता थे। 10 कॉलेज में 110 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में 4 पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे।
सेक्टर-32 स्थित DAV कॉलेज में SOI के जशनप्रीत सिंह विजेता घोषित हो गए हैं।
सेक्टर-32 स्थित एसडी कॉलेज में सनातन धर्म कॉलेज यूनियन के उम्मीदवार परविंदर सिंह प्रेसिडेंट चुने गए हैं।
सेक्टर-46 स्थित पीजीजीसी में CYSF के उम्मीदवार ओम श्रीवास्तव प्रेसिडेंट चुने गए हैं।
गुरु गोविंद सिंह गर्ल्स कॉलेज में प्रधान पद के लिए कमलप्रीत कौर प्रधान बन गई हैं। वहीं सेक्रेटरी फैक्ट्री पद के लिए नवनीत कौर और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए वृंदा को चुना गया है।
इस प्रकार है शहर में वोटों की संख्या
चंडीगढ़ शहर में 11 कॉलेज हैं। इनमें से एक कॉलेज में निर्विरोध छात्र संघ का चुनाव हुआ। बाकी कॉलेजों में बुधवार को मतदान हुआ। इनमें DAV-10 कॉलेज में 8384, PGGC-11 में 4500, PGGCG-11 में 3870, SGGSC-26 में 5954, GGSD-32 में 8492, MCM DAV-36 में 4800, PGGCG-42 में 3291, DSCW-45 में 1330, PGGC-46 में 2184 और GCCVA-50 में 900 वोट हैं। शहर में पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा करीब 43705 वोट हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (UIET) में सबसे ज्यादा 2527 मतदाता है। इसके बाद यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल सर्विसेज (UILS) में 1900, लॉ डिपार्टमेंट में 1100, डेंटल साइंस में 512 और सबसे कम साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में 213 मतदाता हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में कुल 15693 मतदाता हैं।
पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर
छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थऐ। पुलिस ने मैदान में 14 DSP, 12 SHO, 18 इंस्पेक्टर, 10 चौकी इंचार्ज, 938 अन्य कर्मियों के साथ ट्रैफिक और दूसरे विभागों के कर्मचारियों को लगाया। इसमें क्राइम ब्रांच सहित करीब 1200 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे। पुलिस ने वोटों की काउंटिंग के बाद जश्न मनाने तक के लिए सुरक्षा प्रबंध किए।