कुरुक्षेत्र में पूर्व पार्षद से मांगी 50 लाख की फिरौती, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में SP से मिले स्थानीय नेता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र में पूर्व पार्षद से मांगी 50 लाख की फिरौती, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में SP से मिले स्थानीय नेता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र ;- हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के वार्ड-24 के पार्षद रहे ओम प्रकाश ओपी से लॉरेंस गैंग के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। मामले को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता के साथ कई पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से पूर्व पार्षद और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। घटना के बाद पूर्व पार्षद और उसका परिवार डरा हुआ है। पूर्व पार्षद ओम प्रकाश ओपी ने बताया कि 2 दिन पहले सुबह 11:39 बजे उनके पास व्हाट्सऐप पर एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। मांग पूरी नहीं होने पर पार्षद और उसके बेटे को अंजाम भुगतने की धमकी दी। कॉल करने वाले से उसे धमकाया था कि उसने पूरी तहकीकात कर ली है। अब वह दोबारा उसे कॉल करेगा। 2 दिन तक पैसे नहीं दिए तो उसका अंजाम भुगतने के तैयार रहना। इससे पहले सोमवार को भी उसके व्हाट्सऐप पर 2 कॉल आई थी। कॉल वाले नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई थी। तब उसने उस कॉल को नजर अंदाज कर दिया था।