Tuesday, December 31, 2024
Latest:
अपराधकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजॉब करियरज्योतिषझज्जरदेश-विदेशनारनौलनूँहपंचकुलापलवलपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादफैशनहरियाणा

*मंत्री संदीप सिंह केस में हाइकोर्ट की फटकार के बाद फुर्ती में चंडीगढ़ पुलिस, एसआईटी चार्जशीट तैयार करने में जुटी, कुछ दिनों में पुलिस कोर्ट में दाखिल कर सकती है चार्जशीट!*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*मंत्री संदीप सिंह केस में हाइकोर्ट की फटकार के बाद फुर्ती में चंडीगढ़ पुलिस, एसआईटी चार्जशीट तैयार करने में जुटी, कुछ दिनों में पुलिस कोर्ट में दाखिल कर सकती है चार्जशीट!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में नया मोड़ आ गया है। जूनियर महिला कोच के फोन का डेटा चंडीगढ़ पुलिस ने रिकवर कर लिया है। फोन से पुलिस को चैट के रिकॉर्ड मिले हैं, जिस आधार पर मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच से पुलिस की SIT पूछताछ कर चुकी है। जिनके नाम जूनियर महिला कोच ने पुलिस पूछताछ में लिए थे उनके नाम भी सामने आए हैं। इन लोगों से भी चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने सेक्टर-26 थाने बुलाकर कई सवालों के जवाब लिए हैं। वहीं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के मामले में सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने इससे पहले हुई सुनवाई में चंडीगढ़ पुलिस को फटकार लगाते हुए इस मामले में हो रही देरी पर जवाब मांगा था। सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के IGP राजकुमार ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है कि पुलिस इस मामले की जांच सही दिशा में कर रही है, जल्द ही इसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। इस पूरे विवाद में चंडीगढ़ SIT की टीम ने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के मोबाइल जब्त किए थे। संदीप सिंह के 2 मोबाइल की जांच चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम जांच कर रही थी। महिला कोच ने संदीप सिंह से सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर चैटिंग के आरोप लगाए हैं। टीम इस चैट को रिकवर कर मामले की पड़ताल की है। चंडीगढ़ पुलिस अब इस मामले में और देरी नहीं करना चाहती है। इसलिए सभी पहलुओं पर जांच कर एक विस्तृत चार्जशीट पुलिस ने तैयार की है। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार अब एसआईटी इस केस की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है। सूत्रों की माने तो पुलिस 7 से 10 दिनों के भीतर ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। यहां बता दें कि केस दर्ज होने के 90 दिन तक पुलिस को चार्जशीट दाखिल करना जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!