एचसीएस सुधांशु गौतम बने यूटी प्रशासन चंडीगढ़ के डीपीआर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,
एचसीएस सुधांशु गौतम बने यूटी प्रशासन चंडीगढ़ के डीपीआर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ प्रशासन ने भारी फेरबदल करते हुए आईएएस नाजुक कुमार को एसडीएम सेंट्रल की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रशासक ने बुधवार को मंगलवार को यूटी प्रशासन ज्वाइन किए आईएएस, पीसीएस और एचसीएस अफसरों को विभाग सौंप दिए हैं। इसमें आईएएस नाजुक कुमार को एसडीएम सेंट्रल बनाया गया है। वहीं एचसीएस सुधांशु गौतम को ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिन जीएमसीएच, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, एग्रीकल्चर सेंसर ऑफिसर, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन, ज्चाइंट सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन बनाया गया है।
एचसीएस राधिका सिंह को डायरेक्टर म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बेअंत सिंह मेमोरियल, ज्वाइंट सेके्रटरी इंडस्ट्रीज, डायरेक्टर रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत, सीईओ जिला परिषद, ज्वाइंट सेक्रेटरी एग्रीकल्चर बनाया गया है।पीसीएस हरजीत सिंह संधू को डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर, ज्वाइंट सेक्रेटरी कॉरपोरेशन, ज्चाइंट सेक्रेटरी फूड एंड सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर एंड लीगल मेट्रोलॉजी, ज्वाइंट सेक्रेटरी लेबर, ज्वाइंट सेक्रेटरी इंप्लॉइमेंट बनाया गया है। एचसीएस विराट को ज्वाइंट आईजी जेल, सुप्रिंटेंडेंट मॉडल जेल, आरएलए में नियुक्त किया गया है। एचसीएस एसके जैन को तुरंत और पीसीएस राजीव कुमार गुप्ता को २३ अक्टूबर तक रिलीव किए जाने केे आदेश दिए गए हैं।