,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, चंडीगड़ में कार्यरत IAS की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ में कार्यरत IAS की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- यूटी के अगले संभावित गृह सचिव नियुक्त होने वाले नीतिन कुमार यादव की पत्नी मीनाक्षी यादव ने रविवार को सेक्टर-18 के सरकारी कोठी नंबर-208 में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना मिलते ही सेक्टर-19 थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर मलकीत सिंह समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी और अन्य एक्सपर्ट्स घटनास्थल पर पहुंचे। बिना देरी किए मीनाक्षी को फंदे से नीचे उतारकर जीएमएसएच-16 ले जाया गया, जहां डॉक्टरी जांच में उन्हें ब्रॉट डेड घोषित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीनाक्षी यादव इंडियन पोस्टल सर्विस आईपीएस में अंबाला में सेवाएं दे रही थी। खुदकुशी के कारणों का पता लगाने के लिए सेक्टर-19 थाना पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी है। मीनाक्षी यादव की मौत का समाचार चंडीगढ़ प्रशासन समेत हरियाणा कैडर के अधिकारियों के लिए भी हैरानी का विषय बना हुआ है।