हरियाणा सरकार ने नगरपरिषद व नगरपालिका प्रधानों की (DDपावर) ड्राइंग डिस्बर्समेंट पावर पर चलाई केंची, चेक काटने की छीनी पावर!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने नगरपरिषद व नगरपालिका प्रधानों की (DDपावर) ड्राइंग डिस्बर्समेंट पावर पर चलाई केंची, चेक काटने की छीनी पावर!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की खट्टर सरकार प्रदेश में हर विभाग में सुधार लाना चाहती हैं, इसके लिए नित नए तरीके अपनाती है लेकिन यह अलग बात है कि सुधार प्रकिर्या उल्टे सरकार के गले का फ़ांस बन जाती है। अब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके नगरपरिषद और नगर पालिका के प्रधानों को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए इनकी डिस्बर्समेंट (DD) पावर खत्म कर दी है। प्रधान किसी भी विकास कार्य या अन्य किसी कार्य के लिए अकेले चेक नहीं काट सकेगा। इस को लेकर सम्पादक राणा ओबराय ने हरियाणा स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक YS गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेशन में भी मेयर के चेक पर हस्ताक्षर नही होते हैं। इसी तरह सरकार ने सुधार करते हुए कहा है नगरपरिषद व पालिका में भी चेक पर प्रधान के हस्ताक्षर नही होंगे। नोटिफिकेशन के तहत अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी या सचिव और लेखा प्रभारी अधिकारी दोनो संयुक्त रूप से ही चेक काटेंगे*