केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पटौदी रैली में ताकत दिखाते हुए सरकार और विपक्ष पर साधे निशाने,भारी बारिश में भी डटे रहे समर्थक!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पटौदी रैली में ताकत दिखाते हुए सरकार और विपक्ष पर साधे निशाने,भारी बारिश में भी डटे रहे समर्थक!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम :- पटौदी में रविवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ताकत दिखाई। राव इंद्रजीत सिंह ने रैली में मौजूद भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव से कहा कि दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव हुआ है। साल 1973 में वह पहली बार इलैक्शन लड़े, तब हरियाणा में 81 विधानसभा सीट थी। उस वक्त जब सीटों का परिसीमन हुआ तब हर जिले में 1-1 सीट बढ़ाई गई. इनमें कनीना, जाटूसाना और साल्हावास थी। इसके बाद 2009 में जब परिसीमन हुआ तो जाटूसाना और साल्हावास को तोड़ कर एक सीट कोसली की बना दी गई। इससे हम दक्षिण हरियाणा वालों को 3 सीटों का नुकसान हुआ है, जिसका हमे हक दिलाया जाए। भारी बारिश होने के बावजूद भी राव समर्थकों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई थी और भारी बारिश में भी उमड़ी भीड़ को देख राव ने खुल कर शब्द बाण चलाए। पटौदी रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनवाया, वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कहते थे की हरियाणा में 2 एम्स नही आ सकते, लेकिन मोदी सरकार ने हरियाणा को 2 एम्स दिए हैं। बता दे कि भारी बारिश होने के कारण राव के समर्थक डटे रहे और इस दौरान राव ने मंच से चुटकी लेते हुए समर्थकों से कहा की अगर किसी भाई को सर्दी लग गई है तो में एक फौजी नुस्खा समझा रहा हूं। वहीं इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लव देव ने मंच के माध्यम से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की पटना में बैठकर विपक्षी दल जो गठबंधन करने की बात कर रहे वे देश के विकास नहीं बल्कि विनाश का गठबंधन है। केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा रैली की जा रही है।गुरुग्राम लोकसभा की रैली पटौदी विधानसभा क्षेत्र के जाटौली गांव में आयोजित की गई। यह रैली केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस रैली के मार्फत लोगों को मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़,प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव, मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री समेत दक्षिणी हरियाणा क्षेत्र के तमाम विधायक और कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।