Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालगुड़गाँवचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफरीदाबादहरियाणा

बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो विस्तार के बाद फरीदाबाद-गुरुग्राम की परियोजना को लगी उड़ान, नई DPR फिर से तैयार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो विस्तार के बाद फरीदाबाद-गुरुग्राम की परियोजना को लगी उड़ान, नई DPR फिर से तैयार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद :- मेट्रो का बल्लभगढ़ से पलवल तक विस्तार करने की घोषणा के साथ-साथ फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को अब तेजी से पंख लगने वाले हैं। इस परियोजना की अब नए सिरे से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होगी। रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गौरवशाली रैली के बाद मुख्यमंत्री के साथ गुरुग्राम मेट्रो के काम को भी गति देने पर चर्चा की तो यह जानकारी सामने आई। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद दैनिक जागरण से यह जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने बताया कि पहले जो डीपीआर तैयार की गई थी, वो व्यवाहारिक नहीं थी। उसमें कुछ कमियां सामने आई। इसलिए काम को गति नहीं मिल पा रही थी। अब फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो की डीपीआर फिर से तैयार हो रही है और इसके बाद परियोजना को पंख लगने शुरू हो जाएंगे। और निर्माण कार्य धरातल पर होता दिखाई देगा।
इस परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने 2015 में कर दी थी, उसके बाद रूट फाइनल कर फिजिबिलटी रिपोर्ट तैयार की गई। इस परियोजना पर करीब 5900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान तब बताया गया था। वर्ष 2018 में स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर डीपीआर लेकर मीडिया से भी रूबरू हुए थे, तब उन्होंने दावा भी किया था कि अगले तीन सालों पर मेट्रो शुरू कर दी जाएगी, पर ऐसा हो नहीं पाया और आज तक फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो कागजों से निकलकर ट्रैक पर नहीं आई। इस परियोजना के लंबित रहने पर फरीदाबाद में एक मात्र विपक्षी विधायक नीरज शर्मा अक्सर मुखर हाेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!