राज्यपाल सत्यदेव नारायण और मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया राष्ट्रपति का स्वागत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,
राज्यपाल सत्यदेव नारायण और मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया राष्ट्रपति का स्वागत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद आज हिमाचल से दिल्ली जाते समय वायु सेना स्टेशन अम्बाला छावनी पहुंचे। उनके साथ भारत की प्रथम महिला एवं राष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद भी इस दौरे में शामिल रहीं। अम्बाला पहुंचने पर राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज तथा प्रशासन, पुलिस, सेना व वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उनका स्वागत करने वालों में अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दीप्ति उमाशंकर, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, एडीजीपी एवं आईजी अम्बाला रेंज डा0 आर.सी. मिश्रा, उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, खडगा कोर के जीओसी लै. जनरल अलोक क्लेर, एयर ऑफिसर कमाडिंग एल के चावला, समेत जिला प्रशासन और सेना के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
श्री रामनाथ कोविंद आज दोपहर 1 बजे वायुसेना के हैलीकॉप्टर से एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी पंहुचे और 1.16 बजे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ के साथ अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के साथ एयरफोर्स स्टेशन का भ्रमण भी किया और सेना व वायुसेना अधिकारियों से चर्चा की।