Tuesday, December 31, 2024
Latest:
करनालकारोबारचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीशिक्षाहरियाणा

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने किया 12वीं का रिजल्ट घोषित, 81.65% रहा परिणाम*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने किया 12वीं का रिजल्ट घोषित, 81.65% रहा परिणाम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी/चंडीगढ़ ;- हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार कुल परीक्षा परिणाम 81.65 प्रतिशत रहा। छात्राओं की पास प्रतिशतता 87.11 और लड़कों का पास प्रतिशत 76.43 है। 47,183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव कृष्ण कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई भी दी
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान पर नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी की नैंसी रही, जिसने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा जसमीत कौर, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया। कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 496 अंक अर्जित करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। बता दें कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 28 मार्च तक चलीं। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर ली गई थीं। 6,32,071 परीक्षार्थी थे। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस बार 73.18 फीसदी रहा था। 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!