पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थन में हुई पानीपत में मालिक खाप के 7 गामा की पंचायत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीयख़ोज/भरतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थन में हुई पानीपत में मालिक खाप के 7 गामा की पंचायत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- हरियाणा के पानीपत जिले के गांव उग्रा खेड़ी में रविवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रकरण पर मलिक खाप की पंचायत हुई। मलिक बिरादरी के गांव राजाखेड़ी, रिसालू, निंबरी, कुटानी व उग्रा खेड़ी, नांगल खेड़ी व कुराड़ गांव के पदाधिकारी एकजुट हुए। गांव उग्रा खेड़ी की मुख्य चौपाल पर यह पंचायत आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सतगामा प्रधान राजकुमार मलिक ने की। जिसमें सभी गांवों के करीब 40 पदाधिकारी शामिल हुए। जिन्होंने सत्यपाल मलिक प्रकरण पर अपना समर्थन दिया। पूर्व सरपंच बिंटू मलिक ने बताया कि सभी गांवों से कमेटी गठित की गई है। इन कमेटियों के पदाधिकारी सोमवार को दिल्ली जाकर सत्यपाल से मीटिंग करेंगे। उनसे बातचीत के आधार पर आगामी रणनीति तय होगी।
बता दें कि शनिवार को हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों की खापें जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मीटिंग करने पहुंची थी। जहां पुलिस ने मीटिंग करने की परमिशन न होने की बात कहते हुए उन्हें मीटिंग करने से रोका। इसके बाद सत्यपाल मलिक समेत अन्य खापों और यूनियन ने पुलिस को खुद की गिरफ्तारी देने की बात कही। जिसके बाद सभी को वहां से डिटेन किया गया। पुलिस सत्यपाल मलिक समेत कुछ समर्थकों को आरके पुरम थाने में ले गई। जबकि कुछ को वहां से कुंजपुरा थाने ले गई थी। जहां से करीब 3 घंटे बाद उन्हें छोड़ा गया था। मामला सत्यपाल मलिक की टिप्पणी के बाद आए CBI की चिट्ठी से जुड़ा हुआ है।