Saturday, July 27, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन की मांगे स्वीकार करने पर यूनियन ने सीएम को किया सम्मानित, सीएचजेयू अध्यक्ष बराड़ के नेतृत्व में यूनियन नेताओं ने CM खट्टर का शॉल ओढ़ाकर जताया आभार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन की मांगे स्वीकार करने पर यूनियन ने सीएम को किया सम्मानित, सीएचजेयू अध्यक्ष बराड़ के नेतृत्व में यूनियन नेताओं ने CM खट्टर का शॉल ओढ़ाकर जताया आभार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ;- सीएचजेयू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) की ज्यादातर मांगे स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुुए रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। सीएचजेयू अध्यक्ष राम सिंह बराड़ के नेतृत्व में यूनियन नेताओं ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएचजेयू अध्यक्ष राम सिंह बराड़ के अलावा इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर जम्मू, अनिल गुप्ता, रुचिका एम. खन्ना, जयसिंह छिब्बर, श्रीमती बिंदू सिंह सहित अनेक प्रमुख पत्रकार नेता मौजूद थे। चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 11,000 रुपए प्रति माह करने और पेंशन को ऑटोमेशन मोड पर सालाना डीए में बढ़ोतरी के अनुपात में बढ़ाने, पत्रकारों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने, फील्ड पर काम करने वाले मीडियाकर्मियों व डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी ऐसी सभी योजनाओं से जोड़ने का ऐलान करने का भी स्वागत करते हुए कहा कि सीएचजेयू पिछले काफी समय से पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने व इसमें नियमित बढ़ोतरी करने, पत्रकारों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने और फील्ड पर काम करने वाले मीडिया कर्मियों व डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी सरकार द्वारा सभी तरह की सुविधाएं देने की मांग कर रही थी। यूनियन ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल सुविधा के कार्ड तुरंत प्रदान करने व सभी प्रकार के पत्रकारों को पेंशन सुविधा व कैशलेस मेडिकल सुविधा सुविधा जल्द प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री रविवार को कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज एजेंसीज एम्प्लॉइज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नगर निगम भवन, सेक्टर-35 चंडीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया मीट समारोह का सम्बोधित कर रहे थे। इस दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया मीट समारोह की अध्यक्षता आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी ने की और इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न प्रमुख पत्रकार संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में सीएचजेयू की मांगे स्वीकार करने पर यूनियन अध्यक्ष राम सिंह बराड़ ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर जम्मू, अनिल गुप्ता, रुचिका एम. खन्ना, जयसिंह छिब्बर, श्रीमति बिंदू सिंह सहित अनेेक प्रमुख पत्रकार नेता मौजूद थे। सीएचजेयू अध्यक्ष ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल का भी पत्रकारों की मांगे स्वीकार करवाने में सक्रिय व अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!