अपराधअम्बालाअसमआंध्र प्रदेशउड़ीसाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलगुड़गाँवगोवाचंडीगढ़चरखी दादरीछत्तीसगढ़जिंदझारखण्डदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपश्चिमी बंगालपानीपतफ़तेहाबादबिहारमध्य प्रदेशराजस्थानरेवाड़ीहरियाणाहिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी घर खाली करते हुए भावुक, सोनिया औऱ प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अधिकारियों को सौंपी चाबी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राहुल गांधी घर खाली करते हुए भावुक, सोनिया औऱ प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अधिकारियों को सौंपी चाबी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- राहुल गांधी ने आज अपना सरकारी घर खाली कर दिया है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी, मां सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल उनके आवास पर स्थान पर पहुंचे थे। राहुल घर खाली करते हुए भावुक दिखाई दे रहे थे। राहुल ने कहा कि यह घर उन्हें देश की जनता ने दिया था, जिसमें वह पिछले 19 साल से यहां रह रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए फिर स्पष्ट किया कि सरकार के खिलाफ सच बोलते रहेंगे।
राहुल गांधी ने 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला खाली किया है जिसके बाद उन्होंने घर की चाबियां सरकारी अधिकारी को सौंप दी हैं। राहुल गांधी इस दौरान अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास में रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका घर चीना जा रहा है। प्रियंका गांधी ने राहुल के समर्थन में बोलते हुए कहा कि सरकार के बारे में सच बोला है, इसलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। राहुल गांधी बहुत हिम्मत वाले हैं और किसी से नहीं डरते हैं, वह डरेंगे नहीं और अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!