हरियाणा रोङवेज कर्मचारीयों ने लम्बित मुख्य मांगो को लेकर अभय चौटाला को सौंपा ज्ञापन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा रोङवेज कर्मचारीयों ने लम्बित मुख्य मांगो को लेकर अभय चौटाला को सौंपा ज्ञापन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
झज्जर ;- हरियाणा रोङवेज कर्मचारीयों की लम्बित मुख्य मांगो को लेकर जैसे कि पुरानी पेंशन लागू करवाने,परिचालकों के ग्रेड-पे को अपग्रेड करवाने,वर्ष 2016 में लगे चालकों को विभागीय स्तर पर रैगुलर करवाने, किलोमीटर स्कीम की बजाय परिवहन विभाग में सरकारी बसों की संख्या बढाने,कौशल रोजगार निगम की बजाय रोङवेज में कर्मचारीयों की स्थाई भर्ती करवाने,6साल के बकाया बोनस का भुगतान करवाने आदि को लेकर हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन (रजि•न•2098) ने राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा के नेतृत्व में दिनांक 16-04-2023 को गांव डीघल, जिला झज्जर में चौधरी अभय सिंह चौटाला, विधायक इनेलो, हल्का ऐलनाबाद को ज्ञापन सौंपा। जिसमें युनियन के सैंकङो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने युनियन को विश्वास दिलाया कि कर्मचारीयों की लम्बित पङी सभी समस्याओं को लागू करवाने के लिए पुरा प्रयास किया जायेगा।