19 जनवरी की फिर बैठक में फिर होगा इम्तिहान, केंद्र औऱ किसानो की बैठक में आज नही निकला कोई समाधान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
19 जनवरी की फिर बैठक में फिर होगा इम्तिहान, केंद्र औऱ किसानो की बैठक में आज नही निकला कोई समाधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच आज की बैठक खत्म हो गई है। दोनों तरफ से नेता और किसान विज्ञान भवन से निकल गए हैं। किसानों और सरकार के बीच यह नौवें दौर की बातचीत थी। अब दसवें दौर की बातचीत 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे फिर से होगी। आज की बैठक में किसान संगठनों की तरफ से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग दोहराई गई है, वहीं सरकार की तरफ से संसोधन का हवाला दिया गया। हालांकि सरकार की तरफ से एमएसपी गांरटी देने की योजना है। लेकिन किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों से बैठक के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने कहाकि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित कमेटी के सामने सरकार अपना पक्ष रखेगी और हम बातचीत के जरिये हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा कि बैठक में किसान संगठनों ने सरकर से कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी स्वीकार नहीं है। किसान संगठन और सरकार ने तय किया है कि बातचीत जारी रहेगी और बातचीत से ही हल निकालेंगे।