प्रेसवार्ता में पत्रकारों के तीखे सवाल पर बिफरे कृषिमंत्री जेपी दलाल, क्षतिपूर्ति सहायकों की नियुक्ति तथा गरदावरी जैसे सवालो पर उतेजित हुए मन्त्री*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रेसवार्ता में पत्रकारों के तीखे सवाल पर बिफरे कृषिमंत्री जेपी दलाल, क्षतिपूर्ति सहायकों की नियुक्ति तथा गरदावरी जैसे सवालो पर उतेजित हुए मन्त्री*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में अपने निवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों ने जब मंत्री जेपी दलाल से क्षतिपूर्ति सहायकों की नियुक्ति पर सवाल किये तो कृषि मंत्री उतेजित होकर बिफर गए पत्रकार को कहने लगे आपको चिंता करने की जरूरत नही। मंत्री से जब पूछा गया कि अभी तक प्रदेश में कितने क्षति पूर्ति सहायक लगे है तो उन्होंने कहा कि इसका डाटा अभी उनके पास नहीं है। जब की प्रेसवार्ता में मंत्री के साथ अधिकारी भी मौजूद थे।आज तक गिरदावरी क्षति पूर्ति सहायक के बिना भी हुई है। उन्होंने कहा हमारे पास 5 तरह से क्षतिपूर्ति का डाटा आ रहा है। खास बात यह है कि सीएम ने क्षतिपूर्ति सहायकों की नियुक्ति का ऐलान किया था। मंत्री ने गिरदावरी नहीं हो रही के आरोप इनकारे। पत्रकारों के सही जवाब न देने के कारण कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम हुड्डा पर इल्जाम लगाने शुरू कर दिए औऱ कहा कि उन्होंने 10 सालों में किसानों को कुछ भी नही दिया।