करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चंडीगढ़ प्रेस क्लब चुनाव में दुग्गल-हांडा-शर्मा पैनल को मिली जबरदस्त कामयाबी, सौरभ दुग्गल फिर बने प्रधान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ प्रेस क्लब चुनाव में दुग्गल-हांडा-शर्मा पैनल को मिली जबरदस्त कामयाबी, सौरभ दुग्गल फिर बने प्रधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ (हरमिंदर नागपाल) चंडीगढ़ प्रेस क्लब के हुए चुनाव में दुग्गल-हांडा-शर्मा ग्रुप ने फिर से बाजी मारी है। क्लीनस्वीप करते हुए सौरभ दुग्गल एकबार फिर अध्यक्ष चुने गए, उन्होंने जसवंत सिंह राणा को 118 मतों से हराया, महासचिव पद पर उमेश शर्मा ने अनिल भारद्वाज को 125 मतों से हराया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रमेश हांडा ने अजय कुमार वर्मा को 161मतो से हराया, उपाध्यक्ष -1(महिला) के पद पर नेहा शर्मा ने नीना शर्मा को 109 मतों से हराया, उपाध्यक्ष-2 के पद पर मनसा राम रावत ने दीपेन्द्र ठाकुर को 152 मतो से हराया, सचिव के पद पर दुष्यंत सिंह पंधेर ने अजय जलंधरी को 83 मतों से हराया, संयुक्त सचिव-1 सुशील राज ने राजिंदर सिंह लिबरेट को 141 मतों से हराया, संयुक्त सचिव-2 के पद पर अर्शदीप अर्शी ने प्रवीण लखनपाल को 130 मतों से हराया जबकि कैशियर पद राजेश ढल ने रमनजीत सिंह को 111 मतों से हराकर विरोधीओ को क्लीनस्वीप कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!