डीजीपी पुलिस ने चंडीगढ़ की नवनियुक्त दूसरी महिला SSP को नही दी मुलाजिमों की ट्रांसफर पावर?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डीजीपी पुलिस ने चंडीगढ़ की नवनियुक्त दूसरी महिला SSP को नही दी मुलाजिमों की ट्रांसफर पावर?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पुलिस-प्रशासन में पंजाब कैडर के IPS से पक्षपात की शुरुआत शुरू हो गई है। IPS अधिकारी कंवरदीप कौर ने बीती 8 मार्च को चंडीगढ़ में बतौर SSP का कार्यभार संभाला। इससे अगले ही दिन आज 9 मार्च को DGP चंडीगढ़ प्रवीर रंजन द्वारा जारी आदेश सामने आए हैं।
इन आदेशों में DGP ने SSP कंवरदीप कौर से सिपाही से इंस्पेक्टर रैंक तक के सभी पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग के आदेश जारी करने की पावर छीन ली है। कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला SSP हैं। चंडीगढ़ पुलिस के गठन के बाद यह पहला मौका है, जब पंजाब कैडर से आया कोई SSP अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग ऑर्डर जारी नहीं कर सकेगा। जबकि समूचे शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी SSP यूटी पर ही रहती है।