हंगामेदार रहेगा हरियाणा का बजट सत्र, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष बना रहा है जबरदस्त रणनीति!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हंगामेदार रहेगा हरियाणा का बजट सत्र, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष बना रहा है जबरदस्त रणनीति!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे हरियाणा के विधानसभा बजट सत्र से काफी हंगामा देखने को मिल सकता है। विपक्ष ने अपने तरकश में हमले के करने के लिए व्यंग रूपी तीर भर लिए है। सत्तापक्ष ने भी जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने विधायक दल की आज मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कांग्रेस विधायक रणनीति बनाएंगे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तबियत अचानक खबर होने के कारण उनके मीटिंग में शामिल होने पर संशय है।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर शाम पूर्व सीएम की तबियत अचानक खराब हो गई। हालांकि घर पर ही डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य चेक किया। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इनैलो विधायक अभय चौटाला भी पहले की तरह खट्टर सरकार पर हमला बोलने में किसी तरह की कोई नकसर नही छोड़ेंगे।