Saturday, June 29, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

श्रद्धांजलि सभा मे आंसुओं के जरिये पानीपत DC का दर्द आया बाहर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
श्रद्धांजलि सभा मे आंसुओं के जरिये पानीपत DC का दर्द आया बाहर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत( राजेश ओबराय);- हरियाणा के जिला पानीपत के DC सुशील सारवान बुधवार को एक कार्यक्रम में भावुक हो गए। पूर्व IAS एमएल वर्मा की पुण्यतिथि पर सम्बोधन करते हुए सारवान भावुक हो गए औऱ अपने आंसू नही रोक पाए।औऱ बाद में आंसू पोंछते भी नजर आए। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव रहे आईएएस एमएल वर्मा के शहीदी दिवस पर पानीपत के किला स्थित एमएल वर्मा पार्क में उनकी शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की की गई। यहां एमएल वर्मा को श्रद्धांजलि देने पानीपत डीसी सुशील भी पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं पूर्व आईएएस शहीद वर्मा का शहीदी दिवस हर वर्ष प्रदेशभर में 1 फरवरी को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन हरियाणा सरकार की ओर से एसवाईएल नहर निर्माण और राजधानी चंडीगढ़ सरीखे अहम विवादित मुद्दे देखने वाले एमएल वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!