पंजाब विश्वविद्यालय ने निकाली नोकरिया, 53 पदों के लिए 3500 ने ऑनलाइन किया आवेदन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब विश्वविद्यालय ने निकाली नोकरिया, 53 पदों के लिए 3500 ने ऑनलाइन किया आवेदन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- आज पढ़ा लिखा नोजवान नोकरी पाने के लिए भटक रहा है। पंजाब विश्वविद्यालय ने नोकरिय निकाल कर कुछ आस बढ़ाई है। पंजाब यूनिवर्सिटी में करीब 53 पदाें के लिए इस बार कुल 3500 आवेदन ऑनलाइन आए हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए सबसे ज्यादा आवेदन कैमिस्ट्री के लिए हैं और एसोसिएट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा आवेदन इकोनॉमिक्स के लिए हैं। हालांकि दोनों ही डिपार्टमेंट में सिर्फ एक-एक पोस्ट के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। पीयू ने अभी तक इसके लिए आई हार्ड कॉपी की गिनती नहीं की है। कुछ फॉर्म की हार्ड हॉपी 20 जनवरी यानि आखिरी डेट के बाद भी पहुंची है, जिन्हें फिलहाल अलग रखा गया है। सिंडीकेट की अप्रूवल के बाद ही इनको चेक किया जाएगा। इस बार पीयू ने फॉर्म बेशक ऑनलाइन बनाया हो, लेकिन इसमें जानकारी ही फेयर तरीके से मिल सकेगी। अकेडमिक परफाॅर्मेंस इंडैक्स को काउंट करने सहित कई जानकारियां नहीं हैं। ऐसे में स्क्रूटनी के लिए काफी समय लगेगा। यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पाने वाले डिपार्टमेंट्स में सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ कैमिस्ट्री, डिपार्टमेंट ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी, लॉ और फिजिक्स आदि का नाम शामिल है।