Friday, June 28, 2024
Latest:
अपराधकारोबारकैथलखेलचंडीगढ़चरखी दादरीजॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीरोहतकशिक्षाहरियाणाहिसार

केंद्रीय मंत्री बालयान ने HPSC की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवालिया निशान, कहा जो ASR से पास हो गए वह परीक्षा में कैसे हो सकते है फेल!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्रीय मंत्री बालयान ने HPSC की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवालिया निशान, कहा जो ASR से पास हो गए वह परीक्षा में कैसे हो सकते है फेल!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार/चंडीगढ ;- हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्ती पर केंद्रीय कृषि मंत्री संजीव बालयान ने भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। हरियाणा में हाल ही में एडीओ की 600 पदों पर भर्ती हुई थी। इसमें 50 की ही सिलेक्शन हुई। वहीं 383 वेटनरी सर्जन भर्ती की परीक्षा में 26 प्रश्न पत्र गलत मिले। इसको लेकर हरियाणा में अभ्यर्थी आंदोलन भी कर चुके हैं।
शनिवार को केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के कृषि मंत्री को दोनों मुद्दों पर संज्ञान लेने की बात कही। संजीव बालयान ने कहा कि दलाल साहब एक आपसे विनती है कि आप कृषि विभाग के मंत्री है, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से नौकरियां निकली है, जो गलत हैं, उस पर उंगली उठाएं। एडीओ के 600 पदों पर 50 बच्चे पास हुए और बाकी साढ़े 550 बच्चे फेल हो गए तो शिक्षा प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है। यह सभी बच्चे एग्रीकल्चर साइंटिस्ट भर्ती बोर्ड से पास आउट हो गए। जबिक HPSC की परीक्षा में फेल हो गए। 383 पदों के लिए परीक्षा हुई, जिसमें 26 प्रश्न गलत है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि HPSC संवैधानिका बॉडी है, परंतु ऐसा होने के बाद बावजूद कोई बच नहीं सकता। इसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी पड़ेगी। उनकी गलती की सजा छात्र नहीं भुगतेंगे। संजीव बालयान ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ईमानदारी से सरकार चला रहे हैं। कहीं न कहीं हमें ये देखना पड़ेगा। पैटर्न में यदि खामियां है तो उसे बदलें। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिसने भी ये प्रश्न पत्र बनाए है, उस पर कार्रवाई होगी।
HPSC ने 16 अक्टूबर 2022 को एडीओ की परीक्षा ली थी। हरियाणा के स्टूडेंट्स ने धांधली के आरोप लगाए। परीक्षा में इसमें 50 प्रतिशत अंक जनरल कैटेगरी, 45 रिर्जव कैटेगरी और नेगेटिव मार्किंग कर दिए गए। परीक्षा में 57 उम्मीदवार पास हुए। जिस पर 57 को इंटरव्यू कॉल आई थी, इनमें से 50 का चयन किया गया। वहीं हरियाणा में वेटेनरी सर्जन की पोस्ट का एक महीना पहले पेपर हुआ। इसमें 26 प्रश्न गलत थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!