हरियाणा मन्त्री संदीप सिंह मामले में सवाल पूछने पर चंडीगढ SSP ने कुर्सी छोड़ी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मन्त्री संदीप सिंह मामले में सवाल पूछने पर चंडीगढ SSP ने कुर्सी छोड़ी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के स्पोर्ट्स मिनिस्टर संदीप सिंह मामले में चंडीगढ़ पुलिस की SSP मनीषा चौधरी ने आज सवालों के जवाब देने से मना कर दिया। वहीं बाद में कुर्सी से उठ चली गई। दरअसल हरियाणा कैडर की IPS अफसर राजिंदरा पार्क में मेंगो गार्डन में मिले बम को लेकर मीडिया ब्रीफिंग कर रही थी। इसके बाद किसी जर्नलिस्ट ने संदीप सिंह मामले में पुलिस जांच को लेकर सवाल किए। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस की SIT SP (सिटी) श्रुति अरोड़ा और SSP मनीषा चौधरी को रिपोर्ट कर रही है। SIT में DSP(ईस्ट) पलक गोयल, इंस्पेक्टर उषा रानी और रंजीत सिंह शामिल हैं। पहले एक-दो सवालों के जवाब में SSP मनीषा चौधरी ने कहा कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस किसी को भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दे रही है। वहीं अभी तक संदीप सिंह की गिरफ्तारी न किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी जांच कर रही है। वह अभी जांच को लेकर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। आगे उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में चल रही है। इसके बाद उन्होंने संदीप सिंह प्रकरण में कोई भी सवाल न किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह मीडिया ब्रीफिंग सिर्फ बम मामले को लेकर थी