ट्राई सिटी चंडीगढ की रहने वाली 11 साल की मान्या चमौली ने ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ में जीते 25 लाख रुपए*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ट्राई सिटी चंडीगढ की रहने वाली 11 साल की मान्या चमौली ने ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ में जीते 25 लाख रुपए*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- मेहनत औऱ जज्बा जिसके अन्दर होता वह हिमालय भी विजय कर सकता है। एक मशहूर कहावत है कौन कहता है आसमान में छेद नही होता एक पत्थर उठा कर तो मारो। ऐसा ही कारनामा जीरकपुर की रहने वाली छटी कक्षा की बच्ची ने कर दिखाया है। पंजाब के जीरकपुर की रहने वाली 11 साल की मान्या चमौली ने ‘कौन बनेगा करोड़पति-जूनियर’ में 25 लाख रुपए जीते हैं। वह जीरकपुर के ही एक निजी स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ती है। अभी यह रकम 25 लाख पॉइंट के रूप में है और जब मान्या 18 वर्ष की आयु की हो जाएगी तो यह रकम वह कैश करवा सकती है।
मान्या ने कहा कि उसका KBC में बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा था। AB सर (अमिताभ बच्चन) पूरी तरह जमीन से जुड़े इंसान हैं।