हरियाणा पुलिस के ADGP श्रीकांत जाधव ने कॉलेज के NCC कैडेट्स से किया सवाल, वर्दी पहनकर कैसा करते हो महसूस!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पुलिस के ADGP श्रीकांत जाधव ने कॉलेज के NCC कैडेट्स से किया सवाल, वर्दी पहनकर कैसा करते हो महसूस!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला ;- हरियाणा पुलिस के ईमानदार ADGP श्रीकांत जाधव ने एस डी कालेज की कैंटीन में स्टूडेंट्स से टेबल टॉक की। मिली जानकारी के अनुसार IPS श्रीकांत जाधव अचानक SD कालेज में स्टूडेंट्स से बात करने पहुंचे। ADGP जाधव ने कॉलेज के NCC कैडेट्स से बातचीत करते हुए पूछा कि वर्दी पहनकर कैसा लगता है ? कैडेट्स ने कहा कि वे पुलिस और सेना में जाना चाहते हैं। इसपर ADGP ने बताया कि वर्दी धारी व सिविल सर्विस में बहुत अंतर होता है। वर्दी धारी सेना के जवान को देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर लड़ना होता है और पुलिस जवान को देश के अंदर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना और अवैध कार्य करने वाले असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों से लड़ना पड़ता है। उन्होंने स्टूडेंट्स से नशे से दूर रहने व माता पिता की सेवा करने का आह्वान किया।