पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने हरियाणा CM पर निशाना साधते हुए पूछा, आदमपुर उपचुनाव में राव इंद्रजीत, बीरेंद्र सिंह, कटारिया और कृष्णपाल गुर्जर जैसे दिग्गजों ने प्रचार से क्यों बनायी दूरी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने हरियाणा CM पर निशाना साधते हुए पूछा, आदमपुर उपचुनाव में राव इंद्रजीत, बीरेंद्र सिंह, कटारिया और कृष्णपाल गुर्जर जैसे दिग्गजों ने प्रचार से क्यों बनायी दूरी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आदमपुर की जनसभा में उन्होंने कांग्रेस नेताओं के नाम लेकर कहा कि वह प्रचार करने नहीं पहुंचे। हुड्डा ने मनोहर लाल से पूछा कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, रतनलाल कटारिया, बीरेंद्र सिंह, सांसद धर्मबीर और डा. अरविंद शर्मा समेत कई बड़े नेता भाजपा का चुनाव प्रचार करने आदमपुर क्यों नहीं आए। हुड्डा ने खुद ही जवाब दिया कि उपचुनाव में सभी नेताओं का आना जरूरी नहीं होता। इसलिए भाजपा की तरह कांग्रेस के भी कई नेता आदमपुर में चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे। यह सामान्य प्रक्रिया है। हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 26 साल से आदमपुर का विकास नहीं होने की बात कही है। इन 26 सालों में उनकी सरकार के आठ साल भी शामिल हैं। एक तरफ मनोहर लाल आठ साल से विकास नहीं होने की बात स्वीकार करते हैं और दूसरी तरफ झूठी घोषणाओं का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं। भाजपा सरकार की आठ साल की कोई अचीवमेंट (उपलब्धि) नहीं है। इसलिए मनोहर लाल कांग्रेस को बापू-बेटा (भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा) की पार्टी बताते हैं। क्योंकि उनके पास बताने के लिए और कुछ नहीं है।