Monday, December 23, 2024
Latest:
अम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणाहिसार

आज शाम 6 बजे थम जाएगा आदमपुर उपचुनाव का प्रचार प्रसार, सीमाएं सील कर बाहरी लोगों को आदमपुर छोड़ने के दिए जाएंगे आदेश*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज शाम 6 बजे थम जाएगा आदमपुर उपचुनाव का प्रचार प्रसार, सीमाएं सील कर बाहरी लोगों को आदमपुर छोड़ने के दिए जाएंगे आदेश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- हिसार के आदमपुर उप चुनाव का प्रचार एक नवंबर को आज शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। अंतिम दिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थन में आदमपुर में जनसभा करेंगे। वहीं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला भी अपने उम्मीदवार कुरडाराम नंबर के समर्थन में जनसभा आयोजित करेंगे।

चुनाव प्रचार खत्म होते ही सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और नेताओं समेत सभी बाहरी लोगों को आदमपुर हलके की सीमा से बाहर जाना पड़ेगा। अन्यथा उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जा सकती है। हलके की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी जाएगी।
आदमपुर उप चुनाव में 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। उम्मीदवार 2 नवंबर को डोर टू डोर प्रचार करेंगे। इसके अतिरिक्त वे कहीं भी जनसभा नहीं कर सकेंगे और न ही मतदाताओं की भीड़ इकट्ठा कर करेंगे।
इनेलो नेता अभय चौटाला भी उम्मीदवार कुरडाराम के समर्थन में रैली करेंगे। कुरडाराम को कांग्रेस छोड़ने के तुरंत बाद चौटाला ने इनेलो उम्मीदवार बनाया था।
*180 बूथों पर मतदान, 36 संवेदनशील*
3 नवंबर को आदमपुर में 180 बूथों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसमें 36 संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ है। आदमपुर उप चुनाव में 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता है, जिनमें से 91 हजार 805 पुरुष तथा 79 हजार 668 महिला मतदाता है।

*6 नवंबर को होगी मतगणना*
उप चुनाव की मतगणना 6 नवंबर को होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी और 13 राउंड में मतों की गणना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!