भाजपा का ऐलनाबाद उपचुनाव हारने के बावजूद सियासी पार्टियां प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ की चुनावी मैनेजमेंट की हुई दीवानी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा का ऐलनाबाद उपचुनाव हारने के बावजूद सियासी पार्टियां प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ की चुनावी मैनेजमेंट की हुई दीवानी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा में हुए दोनों विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। इसका मतलब प्रदेश की जनता खट्टर सरकार से पूरी तरह खुश नहीं है! क्योंकि उपचुनाव में अक्सर सरकार जीतती है। परन्तु खट्टर सरकार ने लगातार दो बार उपचुनाव हार कर एक रिकॉर्ड बना लिया है। भाजपा के लिए जो राहत वाली बात है वो यह है कि प्रदेश के राजनेता, जनता समाजसेवी सभी वर्ग प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की चुनावी मैनेजमेंट के दीवाने हो गए हैं। उनका कहना है भले ही लोग खट्टर सरकार से नाराज हो पर धनखड़ की संगठनात्मक शक्ति के दीवाने हो गए हैं। दोनों ही उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को पहले से ज्यादा वोट मिले हैं। इसका सारा श्रेय सिर्फ औऱ सिर्फ ओपी धनखड़ को जाता है।