Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालकुरुक्षेत्रगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदजॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादफैशनभिवानीमहेंद्रगढ़राज्यरेवाड़ीहरियाणा

डॉ अजय चौटाला की मौजूदगी में बावल से पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल कांग्रेस को झटका देते हुए समर्थकों सहित JJP में शामिल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डॉ अजय चौटाला की मौजूदगी में बावल से पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल कांग्रेस को झटका देते हुए समर्थकों सहित JJP में शामिल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बावल से विधायक रहे रामेश्वर दयाल अपने समर्थकों सहित पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने पूर्व विधायक को पार्टी में विधिवत रूप से शामिल किया और आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। रामेश्वर दयाल 2009 में इनेलो की टिकट पर बावल सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बावल क्षेत्र में रामेश्वर दयाल का जबरदस्त रसूख है और 2009 चुनाव में उन्होंने 54 प्रतिशत वोट लेकर 22 हजार वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी। रामेश्वर दयाल की जेजेपी ज्वाइनिंग के अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी भी उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल के साथ शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से बुधराम, परमेश्वर दयाल, चरण सिंह, नवल सिंह, धर्म सिंह ,अजीत सिंह, कर्मवीर, राजेश, धर्मेंद्र, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, महेश, महावीर, प्रकाश सिंह, रामनरेश, विक्रम, विकास, सुरेंद्र, राज सिंह, फूल सिंह, रामपत, चरण सिंह, हनुमान तथा अमर सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!