हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल की अगुवाई में भाजपा जीतेगी आदमपुर विधानसभा उपचुनाव, बरोदा उपचुनाव की हार का भी धुलेगा टिक्का*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल की अगुवाई में भाजपा जीतेगी आदमपुर विधानसभा उपचुनाव, बरोदा उपचुनाव की हार का भी धुलेगा टिक्का*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा हाईकमान ने हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल पर प्रभारी होने के नाते लगे बरोदा उपचुनाव के हार के टिक्के को धोने के लिए फिर से आदमपुर उपचुनाव की बागडोर सोंपी है। क्योंकि आदमपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत जाट समुदाय का है। भाजपा औऱ सरकार अच्छी तरह से जानती है कि जेपी दलाल का जाट समुदाय में कद बहुत ऊंचा है। इसलिए भाजपा हाईकमान ने फिर से मन्त्री दलाल को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। *राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज की टीम* के सर्वे अनुसार आदमपुर उपचुनाव में भाजपा को जीत मिलती दिखाई दे रही हैं। भाजपा + जजपा+ कुलदीप बिश्नोई परिवार का व्यक्तिगत वोट+ सत्तारूढ़ होने का भाजपा प्रत्याशी को फायदा मिलना पक्का है। इसलिए भाजपा को आदमपुर उपचुनाव में जीत मिलने के बाद भाजपा के 41 विधायक हो जाएंगे मतलब सरकार में पूर्ण बहुमत से सिर्फ 5 ही कम रह जाएंगे। दूसरी बड़ी बात यह है कि इस जीत से हरियाणा पंचायत चुनाव में भी भाजपा को पूरा लाभ मिलेगा।