हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव में सीएम खट्टर, पूर्व सीएम हुड्डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व धनखड की होगी अग्निपरीक्षा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव में सीएम खट्टर, पूर्व सीएम हुड्डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व धनखड की होगी अग्निपरीक्षा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधानसभा चुनाव से 2 साल पहले होने जा रहे पंचायत चुनाव में सभी सत्तापक्ष व विपक्ष के बड़े दिग्गज नेताओं की अग्निपरीक्षा होने वाली है। यदि हरियाणा भाजपा सीएम मनोहरलाल की बात करें तो दिवाली के बाद होने वाले पंचायत चुनाव CM मनोहर लाल लाल के किसी परीक्षा से कम नहीं होंगे। परीक्षा में पास होना बहुत जरूरी है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के लिए भी सूबे के पंचायत चुनाव उनका राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। यह चुनाव उनके लिए किसी कसोटी से कम नहीं होंगे। कुल मिलाकर हरियाणा भाजपा के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाले हैं।
कांग्रेस औऱ भूपेंद्र हुड्डा के लिए भी यह पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव से कम नहीं होंगे। क्योकि हुड्डा को कांग्रेस के धुरंधर विरोधियों के बीच चुनाव जीतकर अपना वजूद बनाये रखना है। पंचायत चुनाव में खासकर जब दुष्यत चौटाला सूबे की सरकार में डिप्टी CM की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उनकी पार्टी अकेले दम पर राज्य में पैर पसारना चाहती है। पंचायत चुनाव के परिणाम से उनके सियासी समझ-बूझ का भी पता चलेगा। कुल मिलाकर पंचायत चुनाव सभी दलों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।