पंजाब सरकार द्वारा 27 सितंबर को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र को राज्यपाल ने दी मंजूरी, सरकार औऱ गवर्नर में तनातनी खत्म*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब सरकार द्वारा 27 सितंबर को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र को राज्यपाल ने दी मंजूरी, सरकार औऱ गवर्नर में तनातनी खत्म*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच जारी तनातनी आखिरकार खत्म हो गई है। गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने 2 बार की तकरार के बाद आखिरकार पंजाब सरकार के विधानसभा सेशन को मंजूरी दे दी है। पंजाब सरकार ने गवर्नर से 27 सितंबर को सत्र बुलाने की मांग की थी। बता दें कि इससे पहले सरकार की ओर से 22 सितंबर को बुलाई गई बैठक को राज्यपाल ने रद्द कर दिया था। अब 27 सितंबर को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। गवर्नर हाउस की तरफ से इसके ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। ऑर्डर में गवर्नर ने भारतीय संविधान के आर्टिकल (1) की धारा 174 का जिक्र करते हुए मंजूरी दी है। पंजाब में आप सरकार और गवर्नर के बीच ऑपरेशन लोटस के आरोपों के बाद तकरार बढ़ी है। आप ने भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया, जिसके बाद बहुमत साबित करने के लिए स्पेशल सेशन बुला लिया। पहले इसे गवर्नर ने मंजूरी दे दी। विपक्षी विधायकों ने विरोध जताया तो लीगल ओपिनियन लेकर गवर्नर ने इसे रद्द कर दिया। इसके बाद बिजली और पराली के मुद्दे पर बहस की बात कह सरकार ने फिर सेशन बुला लिया, जिस पर फिर टकराव हुआ।