खट्टर सरकार ने तोड़ा तबादले एवं नियुक्ति का रिकॉर्ड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,
खट्टर सरकार ने तोड़ा तबादले एवं नियुक्ति का रिकॉर्ड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा मैं जब से भाजपा की मनोहर सरकार बनी है तब से अधिकारियों और कर्मचारियों का चैन-अमन लगभग खत्म होता जा रहा है! मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में इतने तबादले एवं नियुक्तियां कर दी हैं जितनी आज से पहले किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने अपने पूर्ण समय मे भी नहीं की थी। पूरे प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों में एक बात आम सुनने को मिल रही है की इस सरकार को अपने ऊपर ही विश्वास नहीं है तो अपने अधिकारियों और कर्मचारियों पर कैसे विश्वास कर सकती है! अधिकारियों का कहना है प्रदेश मे किसी भी पार्टी की सरकार हो उसने तो सरकार के आदेशों की पालना करनी है। परंतु भाजपा की यह पहली सरकार देखी है जो अपने अधिकारियों पर ही विश्वास नहीं करती है और बिना किसी शिकायत होने की बावजूद तबादला कर देती है।एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बातचीत में बताया कि प्रदेश में जनहित के कार्य हो ही नही सकते! क्योंकि जिस समय अधिकारी को काम की समझ आती है और वह नीतियों के बारे में पूरी तरह जानने लगता है उसी समय सरकार उसका तबादला कर देती है। उन्होंने कहा खट्टर सरकार का दूसरा नाम तबादला सरकार होना चाहिए।