भाजपा विधायक बख्शीश सिंह को निसिंग के सिंघड़ा गांव में दिखाये काले झंडे, मुर्दाबाद के लगाये नारे, मुख्यमंत्री के विरोध के चलते डबरी का रोड शो हुआ निरस्त*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,
भाजपा विधायक बख्शीश सिंह को निसिंग के सिंघड़ा गांव में दिखाये काले झंडे, मुर्दाबाद के लगाये नारे,
मुख्यमंत्री के विरोध के चलते डबरी का रोड शो हुआ निरस्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- मुख्यमंत्री द्वारा डाचर के गुरुद्वारे में नहीं जाने की वजह से सिखों में उपजा भाजपा के खिलाफ असंतोष अभी कम नहीं हुआ है। इसका नजारा निसिंग के सिंघड़ा गांव में देखने को मिला। जहां पर असंध के भाजपा के विधायक बख्शीश सिंह को गुस्साएं सिखों ने काले झंडे दिखाये और उनके खिलाफ नारेबाजी की। करनाल के सिख समुदाय ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री और भाजपा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। आज डबरी गांव में भी मुख्यमंत्री का रोड शो होना था। लेकिन सिखों के विरोध के चलते उस रोड शो को निरस्त कर दिया गया। आज असंध के विधायक बख्शीश सिंह बाबा राम सिंह से मिलने के लिए सिंघडा गांव में बने डेरे स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे। जैसे ही विधायक की गाड़ी पहुंची तो वहां मौजूद सिख समुदाय की महिलाओं और पुरूषों ने विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे लोग भिंडर वाले की फोटो हाथ में लिए हुए थे। उन्होंने बख्शीश सिंह का विरोध करने की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन विधायक विरोध के चलते गुरुद्वारे में पहुंच गए। उन्होंने सिख समुदाय के प्रतिनिधियों को मनाने का प्रयास किया। समुचे करनाल में मुख्यमंत्री और भाजपा का विरोध सिख समुदाय में बदस्तुर जारी है।