एयरपोर्ट शटल बस सर्विस का पंचकूला तक होगा विस्तार, कल से पंचकूला वासियों को CTU की स्पैशल बस की मिलेगी सुविधा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एयरपोर्ट शटल बस सर्विस का पंचकूला तक होगा विस्तार, कल से पंचकूला वासियों को CTU की स्पैशल बस की मिलेगी सुविधा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- चंडीगढ़ के ISBT-17 से एयरपोर्ट तक चंडीगढ CTU की शटल बस सर्विस की सेवा को 29 अगस्त से पंचकूला तक विस्तार दिया जाएगा। बता दें कि 5 महीने पहले ISBT-17 से ISBT-43 से होते हुए मोहाली स्थित चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्रियों के लिए सेवा शुरू की गई थी।
अब पंचकूला के यात्रियों को भी यह सुविधा मिल सकेगी। CTU की बसें पंचकूला से भी एयरपोर्ट के लिए यात्रियों को पिक और ड्रापिंग सुविधा देगी। बसों की टाइमिंग एयरपोर्ट पर फ्लाइट की उड़ान और उतरने के समय के हिसाब से सिंक्रोनाइज्ड की गई है।
प्रशासन को इस शटल बस सर्विस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोगों की मांग पर पंचकूला तक इस सेवा को आगे बढ़ाया जा रहा है। CTU ने ऑनलाइन बस रिजर्वेशन मैनेजमेंट सिस्टम(OBRMS) के तहत एक हैल्प डेस्क भी स्थापित किया हुआ है। पंचकूला के यात्रियों को भी 100 रुपए के फ्लैट चार्ज पर एयरपोर्ट तक की सुविधा दी जाएगी।
चंडीगढ़ के प्रशासक बीएल पुरोहित ने 5 महीने पहले एयरपोर्ट शटल बस सर्विस का उद्घाटन किया था। इस सेवा को शुरू करने का मकसद एयरपोर्ट से चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। वहीं एयरपोर्ट पर आने और यहां से जाने वाले यात्रियों को समय पर सेवाएं देना है। सुबह 4.20 पर सेक्टर 17 ISBT से रात को 12.55 बजे तक चंडीगढ़ से इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच बस चल रही है। इसमें खास बात यह है कि किसी भी स्टॉपेज के लिए 100 रुपए टिकट का रेट रखा गया है।एयरपोर्ट पर एक CTU सर्विस काउंटर भी खोला गया है। इस काउंटर पर पैसेंजर शटल बस सर्विस समेत लंबी दूरी वाली इंटर-सिटी CTU बस सेवाओं की जानकारी ले सकते हैं। यहां CTU की लंबी दूरी वाली बसों की एडवांस ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा भी दी गई है। वहीं यात्री भी एयरपोर्ट शटल बस सर्विस के संबंध में अपना फीडबैक दे सकते हैं। इसके लिए एयरपोर्ट शटल बसों में स्कैनिंग कोड लगा है। CTU ने एयरपोर्ट पर जानकारी देने वाले बोर्ड भी लगाए हैं। इसमें बसों की टाइमिंग की भी जानकारी दी गई है।