Monday, December 23, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

सहारनपुर में शिकायतों की हुई सुनवाई , नगर निगम में जनसुनवाई के तहत 25 में से 9 शिकायतों का किया गया समाधान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर में शिकायतों की हुई सुनवाई , नगर निगम में जनसुनवाई के तहत 25 में से 9 शिकायतों का किया गया समाधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर ;- सहारनपुर नगर निगम में जनसुनवाई में 25 शिकायतें आई। जिनमें से 9 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अकेले सड़क व नाली निर्माण संबंधी 19 शिकायतें रही। निर्माण संबंधी अधिकांश शिकायतों में संबंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वार्ड-10 के राजेश कुमार, वार्ड-25 कोरी माजरा के कालूराम, वार्ड-67 के अकरम मलिक, वार्ड-63 के काशिफ, वार्ड-9 सावलपुर नवादा के रामकुमार उपाध्याय, 62 फुटा रोड के दिलशाद, वार्ड 25 के सचिन, गोपाल नगर के मनीष कुमार, वार्ड 67 रहमानी चौक के मुंतजिर, वार्ड 27 गंगोत्री विहार की पूनम वर्मा, वार्ड 25 वेदविहार कॉलोनी के सुरेश पाल, नवादा रोड के मुकेश अभिषेक आदि ने सड़क व नाली निर्माण के संबंध में शिकायत रखी। जबकि वार्ड 39 नाजिरपुरा से पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने नाली निर्माण तथा हरित पट्टी क्षेत्र विकसित करने व टाइल्स लगवाने की मांग की। वार्ड 39 की इंदिरा कॉलोनी निवासी राजबाला ने अतिक्रमण हटवाने की मांग अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। सफाई निरीक्षक को अतिक्रमण को चिन्हांकन के आदेश दिए गए ताकि कार्रवाई की जा सके। शहबहलोल वार्ड 62 के इजहार ने सीवर लाइन डलवाने की मांग की। जिस पर बताया गया कि वार्ड 62 शाहबहलोल में निर्माण इकाई उप्र जल निगम सहारनपुर द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य कराया जा रहा है। उक्त शिकायत के निस्तारण के लिए उप्र जल निगम को अवगत कराया गया है। वेदविहार कॉलोनी में सड़क निर्माण के संबंध में संबंधित ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!