पूर्व सीएम हुड्डा व सांसद दीपेंद्र के तूफानी दौरे से साफ होता है कि कांग्रेस हर हाल में जीतना चाहती है आदमपुर उपचुनाव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम हुड्डा व सांसद दीपेंद्र के तूफानी दौरे से साफ होता है कि कांग्रेस हर हाल में जीतना चाहती है आदमपुर उपचुनाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को इस्तीफा दिया था। उसके बाद कांग्रेस ने आदमपुर विधानसभा सीट को जीतने के लिए अपनी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है। सर्वविदित है कि कुलदीप के कांग्रेस छोड़ने की वजह भी भूपेंद्र हुड्डा परिवार को माना जाता हैं। अब जबकि आदमपुर में उपचुनाव होना निश्चित है। इसलिए पूर्व सीएम और उनके सांसद बेटे ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर में हराने के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है। पूर्व सीएम व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र ने पिछले 10 दिनों में आदमपुर व हिसार का दो बार दौरा किया है। कुलदीप बिश्नोई 2 अगस्त को आदमपुर में वर्करों के साथ मीटिंग करके 3 अगस्त को चंडीगढ़ गए व 4 अगस्त को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए थे। कांग्रेस भी चुप बैठने वाली नही थी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप के विरोधी और पूर्व मंत्री संपत सिंह को तुरंत कांग्रेस महासचिव से मिलाकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद 8 अगस्त को संपत सिंह और पूर्व विधायक राम भगत कांग्रेस में शामिल हो गए। संपत ने कांग्रेस छोड़ने की वजह ही कुलदीप बिश्नोई को बताया था। 12 अगस्त को आदमपुर में आजादी गौरव यात्रा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे। 14 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने हिसार में दौरा किया। इससे साफ होता है कि कांग्रेस हुड्डा की रहनुमाई में हर हाल में आदमपुर चुनाव जीतना चाहती है।