करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

राजस्थान से बनवाए नकली सर्टिफिकेट के सहारे सोहना नगर परिषद की चेयरपर्सन बनने वाली महिला की खतरे में।कुर्सी/ हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राजस्थान से बनवाए नकली सर्टिफिकेट के सहारे सोहना नगर परिषद की चेयरपर्सन बनने वाली महिला की खतरे में।कुर्सी/ हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- सोहना नगर परिषद की चेयरपर्सन अंजू देवी की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका को खारिज कर दिया है। अंजू देवी पर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज जमा करके चुनाव लड़ने का आरोप था। याचिका खारिज होने से अंजू देवी की चेयरपर्सन की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। याचिका खारिज होते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है।
सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन पद का आम चुनाव 19 जून, 2022 को सम्पन्न हुआ था। उक्त चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अंजू देवी ने करीब 1800 मतों से जीत हासिल की थी। जबकि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ललिता दूसरे स्थान पर रही थी। लेकिन विजेता उम्मीदवार अंजू देवी की सीट चंद दिनों में ही विवादों से घिर गई थी। AAP उम्मीदवार ललिता ने अंजू देवी के चुनाव को गलत ठहरा कर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।
*फर्जी मार्कशीट जमा करने के आरोप*
आरोप था कि अंजू देवी नामांकन के समय फर्जी मार्कशीट जमा करके चुनाव लड़ा था। उक्त मार्क शीट राजस्थान से बनाई गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने गुरुग्राम उपायुक्त को जांच करके समस्त रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। अदालत के आदेश पर उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया था। साथ ही दोनों पक्षों के दस्तावेज और बयान लेकर समस्त रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दी थी। अदालत ने आगामी कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को निर्देश दे दिए थे।
*हाईकोर्ट ने दिया था स्टे*
हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव आयोग ने अंजू देवी को नोटिस जारी करके अपनी बात रखने को कहा था। लेकिन आयोग अंजू देवी के बयानों से सहमत नहीं हो सका था, और उसने अंजू देवी के चुनाव को 28 नवंबर, 2022 को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए थे। वहीं अंजू देवी ने आयोग के आदेशों को गलत ठहराते हुए माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, और हाईकोर्ट में चुनाव आयोग के आदेशों के खिलाफ याचिका दायर कर डाली। जिस पर संज्ञान लेते हुए माननीय हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेशों पर स्टे आदेश जारी कर दिए थे। आदेशों के बाद प्रशासन ने अंजू देवी को 30 जनवरी, 2023 को आधिकारिक तौर पर चेयरपर्सन पद की शपथ दिला दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!