भिवानी डीसी महावीर कोशिक ने गांव में खुद रागिनी गाकर रात्रि ठहराव को बनाया एक यादगार पल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी डीसी महावीर कोशिक ने गांव में खुद रागिनी गाकर रात्रि ठहराव को बनाया एक यादगार पल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के पैतृक गांव गोलागढ़ में डीसी महाबीर कौशिक और एसपी नीतीश अग्रवाल ने अधिकारीयों के साथ रात्रि ठहराव किया। गांव से 90 शिकायतें मिलीं, जिनकसमाधान के लिए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर ही 15 बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन बनाई गई। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर डीसी कौशिक ने गोलागढ़ के पटवारी को सस्पेंड कर दिया। अंत में रागनी गाने के हमेशा शौकीन रहे डीसी महावीर कोशिक ने खुद रागिनी गाकर रात्रि ठहराव को एक यादगार पल बना दिया।