पंजाब के एडवोकेट जनरल सिद्दू ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के एडवोकेट जनरल सिद्दू ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब में एडवोकेट जनरल (AG) ने इस्तीफा दे दिया है| जी हां, डॉ. अनमोल रतन सिद्धू ने पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) का पद छोड़ दिया है| इस्तीफे के पीछे अनमोल रतन सिद्धू ने निजी कारण बताया है| बतादें कि, पंजाब में मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सीएम भगवंत मान ने सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू को राज्य के नए एडवोकेट जनरल (AG) की जिम्मेदारी सौंपी थी|
19 मार्च को औपचारिक तौर पर अनमोल रतन सिद्धू की पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) के पद पर नियुक्ति हुई थी| वहीं, मान सरकार द्वारा एडवोकेट जनरल बनाये जाने पर अनमोल रतन सिद्धू ने भी एक बड़ा ऐलान किया था| सिद्धू ने कहा था कि, वह सिर्फ 1 रुपया सैलरी लेंगे| बाकि की सैलरी दान करेंगे।