दक्षिण हरियाणा की अंजली ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे भारत मे किया टॉप, सफलता का मंत्र सोशल मीडिया से दूरी और लगातार रिवीजन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दक्षिण हरियाणा की अंजली ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे भारत मे किया टॉप, सफलता का मंत्र सोशल मीडिया से दूरी और लगातार रिवीजन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महेंद्रगढ़/चंडीगढ ;- सीबीएसई बोर्ड की 10वीं के आए नतीजे में टॉप करने वाली अंजलि ने कहा कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा अच्छी तैयारी कराने की वजह से वह केवल घर से आकर जो स्कूल में पढ़ाया गया है उसका रिवाइज करती थी। स्कूल से आने के बाद नियमित पढ़ती थी तथा सोशल मीडिया से दूर रहती थी। यही उसकी सफलता का राज है। वह अपनी पढ़ाई पूरी कर एक सफल डाॅक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती है। शुक्रवार को जारी हुए कक्षा 10वीं के रिजल्ट में महेंद्रगढ़ जिले के गांव सिलारपुर की रहने वाली छात्रा अंजलि ने 100 प्रतिशत लेकर देशभर में टॉप किया है। अंजलि ने बताया कि पहले टर्म में लॉकडाउन में स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेज लगाई जाती थी जिसको वह मन लगाकर पढ़ती थी। लॉक डाउन के बाद दूसरे टर्म में स्कूल में बहुत अच्छे से तैयारी करवाई गई जिसका परिणाम है कि वह 500 अंक हासिल कर पाई। अंजलि बताती है कि स्कूल में पूरा सिलेबस का स्कूल में अच्छे से अभ्यास कराया जाता था। अगर कोई कोई सवाल समझ नहीं आता था तो अच्छे से दोबारा उसे समझते थे तथा समय-समय पर शिक्षक मोटिवेट करते रहते थे। मीडिया से बात करते हुए 10वीं की टॉपर अंजलि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
उसने बताया कि परीक्षा को लेकर पूरी मेहनत की थी। इसलिए परीक्षा परिणाम अच्छा होने को लेकर आश्वस्त थी। छात्रा के फौजी पिता रामनरेश और माता शर्मिला ने कहा कि उन्हें अंजलि पर गर्व है। बेटी बोझ नहीं होती यह उनकी बेटी ने साबित करके दिखा दिया है। अंजलि ने ऐच्छिक विषय समेत किसी भी पेपर में एक भी अंक नहीं कटने दिया। सभी में उसने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। उसके के पिता रामनरेश सेना से रिटायर हैं। देशभर में अंजलि की टॉप करने की सूचना के बाद उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।