Sunday, January 5, 2025
Latest:
अपराधकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसोनीपतस्वास्थ्यहरियाणाहिसार

हरियाणा स्पीकर ने MLA सुरेंद्र पंवार का इस्तीफा किया कैंसिल, धमकियों से हताश थे सोनीपत विधायक*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा स्पीकर ने MLA सुरेंद्र पंवार का इस्तीफा किया कैंसिल, धमकियों से हताश थे सोनीपत विधायक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने त्यागपत्र को वापस लिए जाने संबंधी याचिका स्पीकर को दी थी। इस याचिका के स्वीकार किए जाने के साथ ही सुरेंद्र पंवार का त्यागपत्र अस्वीकार माना जाएगा। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद 14 जुलाई को विधान सभा अध्यक्ष को एक ईमेल भेज कर विधायक पद से त्यागपत्र दिया था। 18 जुलाई को उन्होंने एक और ईमेल भेज कर इस्तीफा वापस लेने की इच्छा जताई। 19 जुलाई की शाम को वे विधान सभा सचिवालय पहुंचे और विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के सम्मुख प्रत्यक्ष रूप से पेश होकर त्यागपत्र वापस लेने की याचिका दी। विधान सभा अध्यक्ष ने इसे तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया। गुप्ता ने यह निर्णय हरियाणा विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 58 (1) (ग) के तहत लिया है।
इस नियम के तहत कोई भी सदस्य अपने त्यागपत्र को अध्यक्ष द्वारा इसके स्वीकार किए जाने से पूर्व किसी भी समय वापस ले सकता है। विधान सभा अध्यक्ष ने सुरेंद्र पंवार को उनके शेष कार्यकाल की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वे अपने प्रदेश के सभी विधायकों के हितों की रक्षा के पूरी तरह से वचनबद्ध हैं। उनके विशेषाधिकारों की रक्षा के लिए वे हर वक्त तत्पर हैं। इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजने के बाद 18 जुलाई की शाम को यूटर्न लेते हुए कांग्रेसी विधायक पंवार स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से मिलने विधानसभा सचिवालय पहुंचे। बैठक के बाद सुरेंद्र पंवार ने बिना शर्त इस्तीफा वापस लेने का पत्र सौंपा। पंवार ने कहा कि धमकियां मिलने के कारण वे परेशान हो गए थे, इसलिए इस्तीफा भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!