जीएलए के शिक्षकों ने जाना रिसर्च पेपर लिखना
रिपोर्ट:-उत्तम सिंह
जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन संस्थान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों को समझाया गया कि किस तरह एक उत्तम क्वालिटी का रिसर्च पेपर लिखा जा सकता है।
सेंट थोमस यूनिवर्सिटी मिनिसोटा, यूएस के प्रोफेसर डा. जे. नाथन थानल विलि ने नए इकनोमेट्रिक मॉडल्स के बारे में बताया। कहा कि जब भी संभव हो, ऐसा विषय चुनें, जिसके प्रति आप आवेग महसूस करते हों, जिसमें अच्छा महसूस हो, उसके बारे में लिखने पर यह अंतिम दस्तावेज में निस्संदेह झलकेगा।
प्रतिकुलपति एवं प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य नए अनुसंधान विद्वान और शिक्षकों को शोध क्षेत्र में आने वाले नए विषयों से अवगत कराना है।
प्रबंधन संस्थान यूजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विकास त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के विकास के लिए आईबीएम द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण कदम है। संचालन प्रो. कन्हैया ¨सह ने किया।