हरियाणा की खट्टर सरकार में सत्तारूढ़ विधायकों को होना पड़ रहा है अपमानित! विधायकों के काम करना तो दूर IAS उनके फोन तक नही उठाते!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की खट्टर सरकार में सत्तारूढ़ विधायकों को होना पड़ रहा है अपमानित! विधायकों के काम करना तो दूर IAS उनके फोन तक नही उठाते!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की खट्टर सरकार में भाजपा विधायकों को अपने कार्यकर्ताओं व आम जनता के सामने तब अपमानित होना पड़ता है जब MLA जनता के काम के लिए किसी IAS को फोन करते है तो अधिकारी द्वारा काम करना तो दूर MLA का फोन तक नही उठाते! एक MLA ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कहने को MLA का दर्जा चीफ सेक्रेटरी से भी बड़ा है परन्तु डायरेक्टर लेवल का IAS भी हमारे फोन तक नही उठाता। विधायक ने कहा वैसे तो MLA किसी भी पार्टी का हो उसे मान सम्मान मिलना चाहिए। परन्तु हम तो सत्तारूढ़ पार्टी के MLA है हमारे साथ अधिकारी ऐसा बर्ताव करें तो इसका अर्थ है कि सरकार पर IAS भारी पड़ रहे हैं। यदि बात आदेश की करें तो पहले भी मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए हुए हैं कि सभी ब्यूरोक्रेट्स को MLA के फोन अवश्य उठाना चाहिये औऱ यदि अधिकारी मीटिंग में है तो कालबेक जरूर करें शायद मुख्य सचिव के बदलते ही यह आदेश हवा हवाई हो चुके हैं। यदि खट्टर सरकार विधायकों व जनता की नजर में अपनी छवि को साफ औऱ पाक रखना चाहती है तो अधिकारियों को सरकार पर भारी मत होने दें?