पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को सरकारी कोठी 3 दिन में खाली करने का नोटिस, क्या होगी कोठी खाली?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को सरकारी कोठी 3 दिन में खाली करने का नोटिस, क्या होगी कोठी खाली?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से सरकारी कोठी को तुरंत खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। इस कोठी को खाली करने के लिए उन्हें 5 मई तक का समय दिया गया है।
राजिंदर कौर भट्ठल द्वारा अगर सरकारी कोठी खाली नहीं की जाती तो उन्हें मार्किट किराए के साथ ही 126 फीसदी जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा। अब राजिंद्र कौर भट्ठ्ल के पास सरकारी कोठी खाली करने के लिए 3 दिन का समय ही बाकी रह गया है। बता दें कि उन्हें चंडीगढ़ के प्राइम सेक्टर 2 में कोठी नंबर 8 अलॉट की गई थी। पंजाब सरकार के आम और राज प्रबंध विभाग की तरफ से राजिंद्र कौर भट्ठल को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि आप को वाइस चेयरपर्सन, पंजाब राज योजना बोर्ड के पद कारण कैबिनेट रैंक अनुसार कैबिनेट मंत्री की तर्ज पर मुख्यमंत्री पुल की कोठी नंबर 8, सेक्टर 2, चंडीगढ़ की रेंट फ्री फर्निश्ड अलॉटमेंट की गई थी। अब पंजाब सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन तारीख 20 अप्रैल 2022 के अनुसार पंजाब राज योजना बोर्ड को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। राजिंदर कौर भट्ठल को सरकारी मकान मिलने के साथ ही बिजली और पानी भी फ्री में मिलती है। पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार कैबिनेट रैंक के पदाधिकारी को मिलने वाली कोठी में बिजली की सप्लाई और पानी के बिल का भुगतान पंजाब सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से की जाती है। इस तरह के सरकारी मकानों का हर महीनें लाखों रूपए बिजली बिल और पानी का बिल आता है और पंजाब सरकार अपने खजाने से बिल का भुगतान करती है।