रोहतक में तिलियार के सामने पार्षद व ठेकेदार के आदमियों के बीच झगड़ा, ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक में तिलियार के सामने पार्षद व ठेकेदार के आदमियों के बीच झगड़ा, ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई दिल्ली रोड को अब बनाने का कार्य चल रहा है। रविवार को तिलियार के सामने पार्षद राहुल देशवाल और सड़क बना रहे ठेकेदार के आदमियों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है। इसमें पार्षद ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का आरोप लगाया है। वहीं, ठेकेदार का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान धूल और कूड़ा साफ करते समय उड़ रही धूल पर पार्षद के समर्थकों ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि मशीन की बजाए झाड़ू से सफाई करो। जोकि संभव नहीं है। इस बात को लेकर उन लोगों ने सड़क निर्माण में लगे दो मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिया है। झगड़े के चलते कुछ देर के लिए सड़क िनर्माण का कार्य बंद हो गया था। बाद में दोबारा सड़क बनाने का काम शुरू किया गया। इधर, वार्ड-10 के पार्षद राहुल देशवाल ने बताया कि ठेकेदार दिल्ली रोड के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। जानकारी होने पर इसका सख्त विरोध किया, लेकिन ठेकेदार के आदमी मिलावट करने से बाज नहीं आए। उल्टे रविवार को मेरे समर्थकों के साथ मारपीट कर दी।