आमजन व विपक्ष के दबाव के कारण स्टेडियम में खिलाड़ियों पर शुल्क लगाने वाली तुगलकी सरकार बैकफुट पर आई!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आमजन व विपक्ष के दबाव के कारण स्टेडियम में खिलाड़ियों पर शुल्क लगाने वाली तुगलकी सरकार बैकफुट पर आई!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में अब खिलाड़ियों को स्टेडियम में जाने के लिए फीस नहीं देनी पड़ेगी। खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इसकी घोषणा की। अब खिलाड़ी स्टेडियम में नि:शुल्क खेलों की तैयारी कर सकेंगे। गुरुवार को ही सरकार ने इसके लिए खिलाड़ियों को प्रति माह 100 रुपये देकर अपना पंजीकरण कराने की बात कही थी। सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध शुरू हो गया था। अब सरकार ने फैसला किया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तहत आने वाली खेल एसोसिएशन या फेडरेशन को भी खेल आयोजित करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। केवल निजी संस्था को खेल स्टेडियम का प्रयोग करने के लिए निर्धारित फीस देनी होगी। इससे पहले खेल विभाग की ओर से कहा गया था कि अब हरियाणा के खेल स्टेडियमों में बाहरी व्यक्तियों को सैर करने के लिए एक हजार रुपये फीस देनी होगी। साथ ही खिलाड़ियों को भी प्रति माह के लिए 100 रुपये देकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद इस फैसले का चौतरफा विरोध शुरू हो गया था। कांग्रेस और इनेलो ने खिलाड़ियों, आम लोगों के लिए शुल्क तय करने का कड़ा विरोध किया था।