Wednesday, January 1, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादभिवानीराज्यरोहतकसिरसास्वास्थ्यहरियाणाहिसार

हरियाणा कृषि मंत्री दलाल ने नही सुनी किसानों की समस्या! किसान मन्त्री का करते रहे इंतजार?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषि मंत्री दलाल ने नही सुनी किसानों की समस्या! किसान मन्त्री का करते रहे इंतजार?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फतेहाबाद ;- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को फतेहाबाद में अनाजमंडी में गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निजी कार्यक्रमों में शिरकत की और गेहूं की ढ़ेरियों के पास से गुजरते हुए मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचे। मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान इसका इंतजार करते रह गए कि मंत्री उनसे बात कर समस्याएं जानेंगे। हालांकि कमेटी कार्यालय में उन्होंने गेहूं और सरसों की खरीद की पूरी जानकारी हासिल की। मंत्री दलाल यहां मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया और एक्सइएन आनंद कुमार के बीच चल रहे विवाद में कूद पड़े। मंत्री ने एक्सइएन को खूब झाड़ पिलाई और तलब कर यहां तक कह गए कि यह क्या तमाशा चल रहा है। समझ जाओ, नहीं तो नुकसान में रहोगे। यदि दोबारा ऐसा हुआ तो उच्चाधिकारी तलब करेंगे। व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू ने भी एक्सइएन से संबंधित शिकायत मंत्री के सामने रखी। मंत्री ने इस पर सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक दुड़ाराम ने अनाज मंडी में लाइटिंग व्यवस्था, सड़कों की व्यवस्था और नई मंडी की चारदीवारी की बात मंत्री दलाल के सामने रखी। इन पर मंत्री ने एक्सइएन को एस्टीमेट बनाकर देने के लिए कहा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवाल के जवाब में जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। आप पार्टी हरियाणा में अभी बच्चा है पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!