करनालकारोबारगुड़गाँवचंडीगढ़जिंदझज्जरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचन्द ने राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय को खास बातचीत में बताया हड़ताल में लापरवाही बरतने वाले 5 GM को किया गया है चार्जशीट*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचन्द ने राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय को खास बातचीत में बताया हड़ताल में लापरवाही बरतने वाले 5 GM को किया गया है चार्जशीट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने हडताली कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने का मूड बना लिया है इसी के अंतर्गत उन्होंने राज्य परिवहन सेवा के 5 जीएम को चार्जशीट भी किया है। हरियाणा ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने दुरभाष पर विशेष बातचीत में राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय को बताया कि जो महाप्रबंधक अपने डिपो के कर्मचारियों के साथ तालमेल नहीं बिठा सकता वह किस बात का जीएम है। उन्होंने कहा यदि इन सभी जीएम के डिपो कर्मचारियों के साथ तालमेल ठीक होता तो वह अपने कर्मचारियों को समझाता सकते थे। जिससे प्रदेश में रहने वाले लोगो को परेशानी नही होती। इसलिए इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए इनको चार्जशीट किया गया है। मन्त्री ने बताया जिन कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की है कानून उनके खिलाफ अपना काम करेगा। मन्त्री ने बताया परिवहन विभाग ने रोडवेज के 5 जीएम को अंडर रूल 7 के तहत चार्जशीट कर दिया। चार्जशीट के आदेश सभी रोडवेज जीएम को भेज दिए गए हैं। फरीदाबाद के जीएम राजीव नागपाल, सिरसा के आरएस पुनिया, पलवल के सुरिंदर सिंह, चरखी दादरी के जीएम देव दत्त को चार्जशीट करते हुए हिसार के GM राहुल मित्तल HCS के खिलाफ चार्जशीट करने के लिये मुख्य सचिव को लिखा है।परिवहन विभाग ने 25 मार्च को हड़ताल के तहत बसों का आवागमन सुचारू रुप से कराने के आदेश जारी किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!